ICICI Bank Q4 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के लिए मार्च तिमाही अनुमान से कहीं अधिक बेहतर रही। इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी बढ़ गया। वहीं एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जारी नतीजों के मुताबिक देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक को मार्च 2023 तिमाही में 9,121.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 30 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी अधिक रहा।
इससे पहले तीन ब्रोकरेज ने औसतन 8,540 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका ग्रॉस एनपीए गिरकर 2.81 फीसदी पर आ गया है जो मार्च 2022 में 3.60% और दिसंबर 2022 में 3.07% पर था। नतीजे आने के एक दिन पहले बैंक के शेयर बीएसई पर 1.13 फीसदी फिसलकर 884.20 रुपये (ICICI Bank Share Price) पर बंद हुए थे। बैंक ने शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 8 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। हालांकि अभी इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी है।
ICICI Bank Q4 Results की खास बातें
आईसीआईसीआई बैंक को मार्च तिमाही में 9,121.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 8,311.85 करोड़ रुपये और मार्च 2022 तिमाही में 7018.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए मार्च 2023 में 0.48% पर आ गया जो मार्च 2022 में 0.76% और दिसंबर 2022 में 0.55% पर था। वहीं ग्रॉस एनपीए की बात करें तो मार्च 2023 में यह 2.81% पर आ गया जो मार्च 2022 में 3.60% और दिसंबर 2022 में 3.07% पर था।
पूरे वित्त वर्ष ICICI Bank की कैसी रही सेहत
बैंक ने मार्च तिमाही के साथ आज पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे भी जारी किए हैं। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 31896.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल हुआ। एक वित्त वर्ष पहले 2021-22 में यह आंकड़ा 23,339.49 करोड़ रुपये का था यानी कि इसका मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 37 फीसदी बढ़ा है।