Credit Cards

Yes Bank Q4 Results: यस बैंक के मुनाफे में 45% की बड़ी गिरावट, हाई प्रोविजन्स ने निकाला दम

Yes Bank Q4 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए मार्च 2023 मिली-जुली रही। जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 फीसदी गिर गया लेकिन तिमाही आधार पर यह 293 फीसदी बढ़ा है। वहीं एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार हुआ है। इसका नेट एनपीए 1 फीसदी से नीचे आ गया है। मार्च 2023 तिमाही में इसका नेट एनपीए 0.83 फीसदी पर आ गई

अपडेटेड Apr 23, 2023 पर 12:46 AM
Story continues below Advertisement
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक Yes Bank बैंक को मार्च 2023 तिमाही में 202.43 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।

Yes Bank Q4 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए मार्च 2023 मिली-जुली रही। जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिरा है लेकिन तिमाही आधार पर बंपर बढ़ा है। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए (Yes Bank Net NPA) एक फीसदी से नीचे आ गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक यस बैंक को मार्च 2023 तिमाही में 202.43 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 367.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ यानी सालाना आधार पर मुनाफा 45 फीसदी गिरा है।

हालांकि तिमाही आधार पर बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 51.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 293 फीसदी बढ़ा है। एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए मार्च 2023 तिमाही में 0.83 फीसदी पर आ गया जो मार्च 2022 तिमाही में 4.53% और दिसंबर 2022 तिमाही में 1.03% पर था।

Yes Bank Q3 Result: दिसंबर तिमाही में 80% घटा मुनाफा, लेकिन इंटरेस्ट इनकम में 11.7% की तेजी

Yes Bank Q4 Results की खास बातें

यस बैंक को मार्च तिमाही में 202.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो सालाना आधार पर 45 फीसदी कम लेकिन तिमाही आधार पर 293 फीसदी अधिक रहा। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो नेट एनपीए के मामले में स्थिति थोड़ी बेहतर दिख रही है। नेट एनपीए मार्च 2022 में 4.53 फीसदी और दिसंबर 2022 में 2.02 फीसदी की तुलना में मार्च 2023 में 0.83 फीसदी पर आ गया है। हालांकि ग्रॉस एनपीए की बात करें तो मार्च 2023 में तिमाही आधार पर यह 2.02 फीसदी से बढ़कर 2.17 फीसदी पर पहुंच गया। मार्च 2022 में ग्रॉस एनपीए 13.93 फीसदी पर था। प्रोविजन्स और कंटिजेंसीज की बात करें तो यह तिमाही आधार पर 844.75 करोड़ रुपये से 27 फीसदी कम लेकिन सालाना आधार पर 271.04 करोड़ रुपये 128 फीसदी बढ़कर मार्च 2023 तिमाही में 617.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


बैंक को ब्याज से नेट इनकम (NII) की बात करें तो यह सालाना आधार पर 1819 करोड़ रुपये से 15.7 फीसदी बढ़कर 2105 करोड़ रुपये पर पहुंत गया। तिमाही आधार पर यह 7 फीसदी बढ़ा है। वहीं गैर-ब्याज से इसकी नेट इनकम मार्च 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 882 करोड़ रुपये से 23 फीसदी उछलकर 1082 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि तिमाही आधार पर यह 5.3 फीसदी घटा है। दोनों इनकम मिलाकर बैंक को टोटल नेट इनकम 3188 करोड़ रुपये की हुई जो सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी अधिक रही।

पूरे साल की क्या है स्थिति

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो यस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 में 717.40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। एक वित्त वर्ष पहले इसे 1066.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था यानी कि साल भर में मुनाफा 33 फीसदी कम हुआ है। वहीं प्रोविजन्स का बोझ भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका प्रोविजन्स और कंटिजेंसीज 1480.08 करोड़ रुपये से 50 फीसदी बढ़कर 2219.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।