Yes Bank Q4 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए मार्च 2023 मिली-जुली रही। जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिरा है लेकिन तिमाही आधार पर बंपर बढ़ा है। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए (Yes Bank Net NPA) एक फीसदी से नीचे आ गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक यस बैंक को मार्च 2023 तिमाही में 202.43 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 367.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ यानी सालाना आधार पर मुनाफा 45 फीसदी गिरा है।
हालांकि तिमाही आधार पर बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 51.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 293 फीसदी बढ़ा है। एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए मार्च 2023 तिमाही में 0.83 फीसदी पर आ गया जो मार्च 2022 तिमाही में 4.53% और दिसंबर 2022 तिमाही में 1.03% पर था।
Yes Bank Q4 Results की खास बातें
बैंक को ब्याज से नेट इनकम (NII) की बात करें तो यह सालाना आधार पर 1819 करोड़ रुपये से 15.7 फीसदी बढ़कर 2105 करोड़ रुपये पर पहुंत गया। तिमाही आधार पर यह 7 फीसदी बढ़ा है। वहीं गैर-ब्याज से इसकी नेट इनकम मार्च 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 882 करोड़ रुपये से 23 फीसदी उछलकर 1082 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि तिमाही आधार पर यह 5.3 फीसदी घटा है। दोनों इनकम मिलाकर बैंक को टोटल नेट इनकम 3188 करोड़ रुपये की हुई जो सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी अधिक रही।
पूरे साल की क्या है स्थिति
अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो यस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 में 717.40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। एक वित्त वर्ष पहले इसे 1066.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था यानी कि साल भर में मुनाफा 33 फीसदी कम हुआ है। वहीं प्रोविजन्स का बोझ भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका प्रोविजन्स और कंटिजेंसीज 1480.08 करोड़ रुपये से 50 फीसदी बढ़कर 2219.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।