Yes Bank Q3 Results : प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल आधार पर 80 फीसदी की गिरावट आई है। बैंक को दिसंबर तिमाही में 52 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 266 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 66 फीसदी की कमी आई है। पिछली तिमाही में बैंक को 153 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यस बैंक का कहना है कि Q3 FY23 में नेट प्रॉफिट "उम्र बढ़ने से संबंधित प्रावधानों के कारण" प्रभावित हुआ है।
NII में 11.7 फीसदी का इजाफा
हालांकि, बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) एक साल पहले की अवधि में 1,764 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3 FY23 में 1,970.6 करोड़ रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि सालाना आधार पर इसमें 11.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं,तिमाही आधार पर बैंक के NII में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है और यह 1991 करोड़ रुपये है।
नॉन-इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी
दिसंबर तिमाही में नॉन-इंटरेस्ट इनकम 1,143 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की अवधि में 734 करोड़ रुपये की तुलना में 55.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं, यह पिछली तिमाही में 920 करोड़ रुपये की तुलना में 24.3 प्रतिशत अधिक है। टोटल नेट इनकम, NII और नॉन-इंटरेस्ट इनकम को मिलाकर, Q3 FY23 में 3,114 रुपये रही, जो कि सालाना आधार पर 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 7 फीसदी अधिक है।
NPA में लगातार हो रहा है सुधार : यस बैंक
यस बैंक ने कहा कि उसने नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में लगातार सुधार दर्ज किया है। बैंक का ग्रॉस NPA रेश्यो दिसंबर तिमाही में 2 प्रतिशत रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 14.7 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 5.3 प्रतिशत की तुलना में NNPA रेश्यो घटकर 1 प्रतिशत पर आ गया है। यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, "जेसी फ्लावर्स ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के सफल ट्रांसफर के साथ, GNPA और NNPA रेश्यो अब क्रमशः 2% और 1% तक गिर गए हैं, जो Q3FY19 के बाद से सबसे कम है।"
Q3 FY23 में बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस 2,200 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 24.5 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कॉस्ट टू इनकम रेश्यो 70.7 प्रतिशत हो गई, जो कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 72.8 प्रतिशत थी। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की बैलेंस शीट 12.9 प्रतिशत सालाना और 2.8 प्रतिशत तिमाही बढ़कर 3,43,798 करोड़ रुपये हो गई। कुल डिपॉजिट रकम 2,13,608 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 6.8 प्रतिशत अधिक है।