Indian Bank Q1: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने आज 29 जुलाई FY25 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40.6 फीसदी बढ़ा है। बैंक ने इस अवधि में 2,403.42 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 1,709 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच इंडियन बैंक के शेयरों में आज 0.82 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 585.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 78,884 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Indian Bank के तिमाही नतीजे
पिछली तिमाही के मुकाबले इंडियन बैंक के नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च तिमाही में बैंक ने 2247 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जून तिमाही के दौरान इंडियन बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो 3.77 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 5.47 फीसदी और मार्च तिमाही में 3.95 फीसदी था। नेट एनपीए रेश्यो मार्च तिमाही के 0.43 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही के 0.70 फीसदी से घटकर 0.39 फीसदी रह गया।
एब्सलूट टर्म में 30 जून तक लेंडर का ग्रॉस एनपीए 20,302.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक तिमाही पहले यह 21106.31 करोड़ रुपये और एक साल पहले यह 26226.92 करोड़ रुपये था। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए जून तिमाही में घटकर 2,026.59 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 2,222.58 करोड़ रुपये था और एक साल पहले की तिमाही में यह 3,197.55 करोड़ रुपये था।
Indian Bank के कुल डिपॉजिट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी
प्रोविजन कवरेज रेश्यो जून 2024 में सालाना आधार पर 156 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 96.66 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 95.10 फीसदी था। तिमाही में कुल डिपॉजिट में 10 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 6.81 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 6.21 लाख करोड़ रुपये थी। CASA और सेविंग डिपॉजिट में 6 फीसदी की वृद्धि हुई, करेंट डिपॉजिट में सालाना आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि हुई। 30 जून को घरेलू CASA रेश्यो 41 फीसदी रहा, और 30 जून को CD रेश्यो 79 फीसदी रहा।
इंडियन बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 69 बीपीएस बढ़कर 16.47 फीसदी हो गया। CET-I में सालाना आधार पर 111 बीपीएस की वृद्धि हुई और यह 13.42 फीसदी हो गया, टियर I कैपिटल में सालाना आधार पर 105 बीपीएस की वृद्धि हुई और यह 13.93 प्रतिशत हो गया। अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एडवांस 12 फीसदी बढ़कर 5.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4.8 लाख करोड़ रुपये था।
30 जून को RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME) एडवांस 13 परसेंट बढ़कर 3.13 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि 30 जून 2023 को यह 2.76 लाख करोड़ रुपये था। होम लोन (मॉर्गेज सहित) में सालाना आधार पर 13 फीसदी और ऑटो लोन में सालाना आधार पर 55 फीसदी की वृद्धि हुई।