Indian Overseas Bank Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 26% बढ़कर ₹633 करोड़, NPA घटा

Indian Overseas Bank Q1 Earnings: जून तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़कर 7568 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6227.34 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस एनपीए का आंकड़ा 6648.71 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए का आंकड़ा 1153.51 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 1798.18 करोड़ रुपये के रहे

अपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
जून ​2024 तिमाही में Indian Overseas Bank की एसेट क्वालिटी में सालाना आधार पर सुधार दर्ज किया गया।

Indian Overseas Bank June Quarter Result: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 632.81 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 500.35 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 20.4 प्रतिशत बढ़कर 6535.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5424.31 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि जून तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़कर 7568 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6227.34 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 1798.18 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 1780.52 करोड़ रुपये के थे।

एसेट क्वालिटी में सुधार


जून ​2024 तिमाही में Indian Overseas Bank की एसेट क्वालिटी में सालाना आधार पर सुधार दर्ज किया गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 2.89 प्रतिशत पर आ गया जो जून 2023 तिमाही में 7.13 प्रतिशत था। इस बीच शुद्ध एनपीए रेशियो कम होकर 0.51 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 1.44 प्रतिशत था। ग्रॉस एनपीए का आंकड़ा 6648.71 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए का आंकड़ा 1153.51 करोड़ रुपये रहा।

RBL Bank Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 29% बढ़कर ₹371 करोड़, एनपीए घटा

Indian Overseas Bank शेयर में तेजी

22 जुलाई को इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 64.36 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.3 प्रतिशत तक उछला और 66.54 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.85 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक बैंक में सरकार के पास 96.38 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 3.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 22, 2024 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।