Indraprastha Gas Ltd Q3 Results: मुनाफा 42% बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू में 4% की गिरावट

Indraprastha Gas Ltd Q3 Results: दिसंबर तिमाही के दौरान EBITDA 30 प्रतिशत बढ़कर 702.65 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 540.01 करोड़ रुपये था। कुल वॉल्यूम 4 प्रतिशत बढ़कर 8.48 mmscmd हो गया। 25 जनवरी को IGL के शेयरों में गिरावट है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 391.30 रुपये है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
Indraprastha Gas Ltd Q3 Results: ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4 प्रतिशत गिरकर 3926.19 करोड़ रुपये रहा.

Indraprastha Gas Ltd Q3 Results: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने 25 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा तिमाही के दौरान 42 प्रतिशत बढ़कर 475.45 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की अवधि में मुनाफा 334.06 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 552.67 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान IGL का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4 प्रतिशत गिरकर 3926.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 4089.03 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि दिसंबर तिमाही के दौरान EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 30 प्रतिशत बढ़कर 702.65 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 540.01 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल वॉल्यूम 4 प्रतिशत बढ़कर 8.48 mmscmd हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8.12 mmscmd था।

CNG-PNG वॉल्यूम 


डेटा के मुताबिक, सीएनजी वॉल्यूम सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 582.19 मिलियन एससीएम रहा। डॉमेस्टिक पीएनजी और औद्योगिक/कमर्शियल पीएनजी वॉल्यूम में सालाना आधार पर क्रमशः 11 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

शेयर पर क्या असर

25 जनवरी को IGL के शेयरों (Indraprastha Gas Ltd Share Price) में 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। सुबह शेयर बीएसई पर 436.55 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 6.79 प्रतिशत तक गिरकर 405.20 रुपये के लो तक आ गया। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 391.30 रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 405.10 रुपये पर सेटल हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 25, 2024 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।