Infosys Q1 Results: बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ रहा

Infosys Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने बुधवार 23 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताता कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर है। रेवेन्यू में भी 7.5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह 42,279 करोड़ रुपये तक पहुंच गया

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Infosys Q1 Results: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Infosys Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने बुधवार 23 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताता कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर है। रेवेन्यू में भी 7.5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह 42,279 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

ब्लूमबर्ग के पोल में एनालिस्ट्स ने जून तिमाबी में इंफोसिस का मुनाफा 6,778 करोड़ रुपये और रेवेन्यू के 41,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। इंफोसिस ने इस अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।यह मैनेजमेंट के बढ़ते आत्मविश्वास और मांग में स्थिरता की ओर इशारा करता है। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन को कंपनी ने 20–22% के दायरे में यथावत रखा है।

कमाई और मार्जिन का ब्योरा

- ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 6.2% की बढ़ोतरी हुई, जो 8,803 करोड़ रुपये रहा।


- ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 21.1% से थोड़ा कम है।

- अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 8.6% बढ़कर 16.70 रुपये रहा।

- फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17.7% कम है, लेकिन यह नेट प्रॉफिट का 108.8% है।

- कैश और इनवेस्टमेंट्स जून तिमाही के अंत में 45,204 करोड़ रुपये रहे।

बड़ी डील्स और कारोबार विस्तार

कंपनी ने तिमाही के दौरान 3.8 अरब डॉलर की बड़ी डील्स साइन कीं, जिनमें से 55% डील शुद्ध रूप से नई थीं। CEO सलील पारेख ने कहा कि यह प्रदर्शन “हमारी एंटरप्राइज़ AI क्षमताओं, क्लाइंट कंसॉलिडेशन में सफलता और 3 लाख से अधिक कर्मचारियों की प्रतिबद्धता” को दिखाता है।

वहीं कंपनी के CFO जयेश संघरजका ने कहा, "जून तिमाही का प्रदर्शन हमारी मल्टीपल मोर्चों पर रणनीति और मजबूत एग्जिक्यूशन का सबूत है, जिससे हमें 2.6% की तिमाही ग्रोथ, स्थिर मार्जिन और EPS में 8.6% की सालाना ग्रोथ मिली।"

इस बीच कंपनी के शेयर आज 23 जुलाई को एनएसई पर 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,558.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- SpiceJet share price : स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 5% से ज्यादा भागा शेयर

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 23, 2025 4:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।