Credit Cards

IOC Q3 RESULT - मुनाफा 8,064 करोड़, आय बढ़कर हुई 1.99 लाख करोड़ रुपये

IOC Q3 RESULT- FY24Q3 के दौरान IOC का मुनाफा तिमाही आधार पर घटकर 8,064 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का मुनाफा 12,967 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,387 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
IOC की आय FY24Q3 के दौरान तिमाही आधार पर बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये रही। जबकि पिछली तिमाही FY24Q2 में कंपनी की आय 1.80 लाख करोड़ रुपये रही थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IOC Q3 RESULT- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited(IOC) ने आज 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के दौरान अनुमान से दोगुने के करीब रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,064 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 4,387 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। FY24Q3 के दौरान कंपनी की आय भी 1.99 लाख करोड़ रुपये रही जबकि इसके 1.86 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी का EBITDA भी अनुमान से ज्यादा रहा।

    मुनाफा तिमाही आधार पर घटा

    तिमाही आधार पर FY24Q3 के दौरान IOC का मुनाफा घटकर 8,064 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का मुनाफा 12,967 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,387 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा।


    FY24Q3 के दौरान IOC का EBITDA तिमाही आधार पर घटकर 15,488 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का EBITDA 21,313 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी का EBITDA 9,741 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा।

    Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

    आय में दिखा इजाफा

    तिमाही आधार पर FY24Q3 के दौरान IOC की आय बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये रही। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी की आय 1.80 लाख करोड़ रुपये रही थी। हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी की आय 1.86 लाख करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रही।

    FY24Q3 के दौरान IOC की EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर घटकर 7.8% रही। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी की EBITDA मार्जिन 11.8% रही थी

    तिमाही आधार पर FY24Q3 के दौरान IOC का GMR 13.5 डॉलर/bbl रहा जबकि इसके 10 डॉलर/bbl रहने का अनुमान था

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक भारतीय तेल और गैस कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह एक सरकारी कंपनी है जिसका संचालन और देखरेख पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।