Credit Cards

ITC Q2 Result : सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, राजस्व में 3.17% का उछाल

जुलाई-सितंबर तिमाही में ITC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.32 फीसदी बढ़ा है और यह 4926.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं। ITC के शेयरों में आज 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:01 PM
Story continues below Advertisement
ITC ने आज 19 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ITC Q2 Result : दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने आज 19 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.32 फीसदी बढ़ा है और यह 4926.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। तिमाही नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार ही रहे। चार ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार नेट प्रॉफिट 4,933.9 करोड़ रुपये और राजस्व 16,870 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं। ITC के शेयरों में आज 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 450.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    राजस्व 3.17 फीसदी बढ़ा

    ITC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 17,705.08 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 17,159.56 करोड़ रुपये से 3.17 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान सिगरेट सेगमेंट को छोड़कर एफएमसीजी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 8.3 प्रतिशत बढ़ा। सेगमेंट EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 150 बीपीएस बढ़कर 11 फीसदी हो गया। सिगरेट सेगमेंट का राजस्व सालाना 8.5 फीसदी बढ़ा है।


    आईटीसी ने कहा कि तुलनात्मक रूप से कम कंज्यूमर डिमांड के माहौल के बीच आटा, मसाले, पर्सनल वॉश और अगरबत्ती ने तिमाही के दौरान ग्रोथ को बढ़ावा दिया। स्टेशनरी बिजनेस में, क्लासमेट नोटबुक और पेन में सालाना आधार पर "मजबूत ग्रोथ" देखी गई।

    कंपनी का बयान

    आईटीसी ने कहा कि करों में वृद्धि के साथ-साथ लीफ तम्बाकू और कुछ अन्य इनपुट की लागत में तेज बढ़ोतरी को बेहतर मिक्स, स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट और कैलिब्रेटेड प्राइसिंग के माध्यम से काफी हद तक कम किया गया। कंपनी ने कहा कि होटल बिजनेस ने दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस देखा है। हाई बेस पर सेगमेंट रेवेन्यू और PBIT (प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स) में क्रमशः 21 फीसदी और 50 फीसदी की वृद्धि हुई। एग्री बिजनेस सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 26.4 फीसदी बढ़ा है। (गेहूं और चावल निर्यात खंड को छोड़कर)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।