Jio Financial Services Q4 Results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services ) ने 19 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी। जनवरी-मार्च तिमाही यानी कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 310 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसी तिमाही के लिए कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (net interest income (NII) 280 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कुल आय 418 करोड़ रुपये रही जबकि रेवन्यू 418 करोड़ रुपये रहा।
पिछली तिमाही में कंपनी ने 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इसी दौरान कंपनी ने 269 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय दर्ज की थी। इसकी कुल ब्याज आय 414 करोड़ रुपये और रेवन्यू 413 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि ये Jio Financial Services अगस्त 2023 में सूचीबद्ध हुई थी।
बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 370 रुपये पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)