जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Limited) ने 21 अक्टूबर को सितंबर 2022 के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी को सालाना आधार पर सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 915 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले की अवधि में इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 7,179 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पिछली तिमाही के दौरान कंपनी को 839 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वैश्विक आधार पर कमोडिटी की कीमतों में मंदी के कारण घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में तेज गिरावट आई। जिसका असर कंपनी के तिमाही प्रदर्शन पर देखने को मिला। जबकि बिजली और ईंधन की बढ़ी हुई लागत ने दूसरी तिमाही के लिए मुनाफे को घटाने में योगदान दिया।
सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 29 प्रतिशत बढ़कर 41,778 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 32,503 करोड़ रुपये रही थी। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी की आय पिछली तिमाही में दर्ज 38,086 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत अधिक रही।
सितंबर तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड उत्पादन 56.8 लाख टन रहा। जबकि कंपनी ने तिमाही के दौरान 5.77 मीट्रिक टन स्टील की बिक्री की। इसमें तिमाही आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। सेल्स वॉल्यूम में यह वृद्धि घरेलू बिक्री बढ़ने की वजह से रही। सितंबर तिमाही के दौरान घरेलू खपत 27.93 मीट्रिक टन रही। इसमें सालाना आधार पर पिछले साल की सितंबर तिमाही की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि रही। जबकि तिमाही आधार पिछली तिमाही यानी कि जून तिमाही से 1.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही। घरेलू मांग को मजबूत ऑटोमोटिव सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मांग से फायदा हुआ।
तिमाही दर तिमाही आधार पर इस साल की सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA पिछली तिमाही की तुलना में 59 प्रतिशत कम होकर 1,752 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में 98 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की EBITA मार्जिन 28 प्रतिशत घटकर 4.2 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी की EBITA मार्जिन 32 प्रतिशत रही थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की EBITA मार्जिन में 11.4 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली।