Credit Cards

Ambuja Cement Q3 Result: कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना 94% घटकर 51 करोड़ रुपये, आय में 7% का इजाफा

Ambuja Cement का कैलेंडर ईयर 2022 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 94 प्रतिशत घटकर 51.3 करोड़ रुपये रहा। कैलेंडर ईंयर 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 891 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
Ambuja Cement की सितंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड आय 7 प्रतिशत बढ़कर 7,143 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही के में कंपनी की आय 6,647 करोड़ रुपये रही थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दिग्गज सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के कैलेंडर ईयर 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए आज 21 अक्टूबर को अपने नतीजे घोषित करते हुए 51.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा दर्ज किया। इसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से 94 प्रतिशत घट गया। कैलेंडर ईंयर 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 891 करोड़ रुपये रहा था।

    वहीं कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे पर नजर डालें तो कैलेंडर ईयर 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ। जबकि इस तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 219 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले कैलेंडर ईयर 2021 की सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 441 करोड़ रुपये रहा था।

    Diwali Picks: आठ दिग्गज एक्सपर्ट्स के दिवाली से दिवाली तक रॉकेट रिटर्न देने वाले 8 स्टॉक्स, जानें पोर्टफोलियो में क्यों करें शामिल


    सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 3,670 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 3,539 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

    अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर (Ajay Kapur, CEO, Ambuja Cements) ने कहा, "वैश्विक स्तर पर एनर्जी प्राइसेज में भारी वृद्धि के चलते सीमेंट उद्योग उल्लेखनीय मार्जिन दबाव का सामना कर रहा है। हालांकि एनर्जी प्राइसेज में हालिया गिरावट आने और मानसून के बाद की मांग में तेजी आने से आगामी तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है।

    कपूर ने कहा कि अंबुजा सीमेंट ने क्षमता बढ़ाने और मार्जिन विस्तार पर फोकस करते हुए स्केल और मार्केट लीडरशिप दोनों हासिल करने के लिए ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया है।

    एनएसई में 21 अक्टूबर को दोपहर 2.25 बजे अंबुजा सीमेंट 3.2 रुपये की गिरावट के साथ 514.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में इस शेयर ने 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    Axis Bank का शेयर बेहतरीन नतीजों से 6% उछला, एक्सपर्ट्स से जानें स्टॉक को होल्ड करें या बुक करें प्रॉफिट

    सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 22 की सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA 304 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 436 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं कैलेंडर ईयर 21 की सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA 703 करोड़ रुपये रहा था।

    सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 22 की सितंबर तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन मार्जिन 8.3% रही जबकि इसके 12.3% रहने का अनुमान था। वहीं कैलेंडर ईयर 21 की सितंबर तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन मार्जिन 21.7% रही थी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।