Kansai Nerolac Paints Q2 Result : कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड ने आज 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 57.79 फीसदी बढ़कर 175.48 करोड़ रुपये हो गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 111.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 0.063 फीसदी की गिरावट आई है और यह 314.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
ऑपरेशन से कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड का रेवेन्यू 1.32 फीसदी बढ़कर 1,956.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,930.96 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंसाई नेरोलैक पेंट्स का कुल खर्च 2.51 फीसदी घटकर 1,738.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा, "पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में सकल मार्जिन में सुधार हुआ है। कंपनी कई पहलों पर आगे बढ़ रही है।"
मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
अनुज जैन ने आगे कहा कि क्रूड में उतार-चढ़ाव के बावजूद रॉ मटेरियल की कीमतें स्थिर हैं। इस तिमाही में ऑटोमोटिव की अच्छी मांग देखी गई, हालांकि यह Q1 की तुलना में कम थी। परफॉर्मेंस कोटिंग्स की मांग बेहतर रही और पाउडर कोटिंग्स की मांग कम रही। मॉनसून और फेस्टिव सीजन में देरी के कारण डेकोरेटिव की मांग प्रभावित हुई।