महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Mahindra Logistics Ltd (MLL) ने सोमवार वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा। MLL ने एक बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर अवधि में 11 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5 प्रतिशत घटकर 1,136 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की अवधि में 1,195 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि सप्लाई चैन बिजनेस में निरंतर वृद्धि और कंसोलिडेशन, कुछ बाजारों में बढ़ोत्तरी के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों की भरपाई हो रही है। मार्जिन में सुधार पर निरंतर ध्यान देने से MLL एक्सप्रेस बिजनेस के अलावा अन्य बिजनेस में आय में वृद्धि देखने को मिली है।
Mahindra Logistics के प्रबंध निदेशक और सीईओ रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, समग्र लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री बुनियादी ढांचे, मैन्युफैक्चरिंग, कंजम्पशन ग्रोथ पर दीर्घकालिक फोकस के कारण अच्छी तरह से कारोबार कर रही है। "हमारे बिजनेस सेगमेंट में कुल मिलाकर नए ऑर्डर की संख्या अच्छी रही। हमने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में अपने बिजनेस ऑपरेशन को मजबूत करना जारी रखा। ईकॉमर्स सेगमेंट में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स में हमारा कारोबार अच्छा रहा।"
Mahindra Logistics Ltd का कहना है कि ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग, कंज्यूमर और ड्यूरेबल्स में वृद्धि के कारण थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सप्लाई चैन में सालाना 4 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। MLL ने कहा, तिमाही के दौरान ईकॉम वॉल्यूम कमजोर रहा और नरमी जारी रही, हालांकि, तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन के दौरान कारोबारी गतिविधि का स्तर बढ़ गया। MLL ने अपने बयान में यह भी कहा गया है कि मौजूदा ग्राहकों में वृद्धि और नए ग्राहकों के अधिग्रहण के कारण मोबिलिटी बिजनेस में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के मुनाफे में सालाना 133 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
MLL के सीईओ ने कहा "हमने MLL एक्सप्रेस और सीमा पार लॉजिस्टिक्स बिजनेस में नेटवर्क, कस्टमर सर्विस और वॉल्यूम वृद्धि को मजबूत करने के लिए पर्याप्त एक्शन लिया है। आगामी त्योहारी सीजन के साथ हमें पॉजिटिव डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। नेटवर्क बिजनेस और अन्य प्रकार की कॉस्ट कटिंग से मार्जिन बढ़ाने पर हमारा फोकस है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)