Get App

Meta India का नेट प्रॉफिट FY24 में 43% बढ़ा, ग्रॉस ऐड रेवेन्यू में 24% का उछाल

Meta India के ग्रॉस एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में वित्त वर्ष 23 में 18308 करोड़ रुपये से 24 फीसदी की वृद्धि हुई और यह वित्त वर्ष 24 में 22730.7 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, वित्त वर्ष 23 के रेवेन्यू में जुलाई 2022 तक ग्रॉस एडवर्टाइजिंग रीसेलर रेवेन्यू से 6120 करोड़ रुपये शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 5:04 PM
Meta India का नेट प्रॉफिट FY24 में 43% बढ़ा, ग्रॉस ऐड रेवेन्यू में 24% का उछाल
Meta AI वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर समेत कंपनी के सभी ऐप में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

Meta India Results: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की इंडिया यूनिट ने आज 2 नवंबर को वित्त वर्ष 2024 के नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने 504.93 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सोशल नेटवर्किंग कंपनी को देश में बढ़ते डिजिटल एडॉप्शन के चलते ऑनलाइन विज्ञापन में मजबूत ग्रोथ का लाभ मिला है। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 9.3 फीसदी बढ़कर 3034.8 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 2775.7 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ की गई लेटेस्ट फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है।

Meta India के रेवेन्यू में 24% की बढ़ोतरी

ग्रॉस एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में वित्त वर्ष 23 में 18308 करोड़ रुपये से 24 फीसदी की वृद्धि हुई और यह वित्त वर्ष 24 में 22730.7 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, वित्त वर्ष 23 के रेवेन्यू में जुलाई 2022 तक ग्रॉस एडवर्टाइजिंग रीसेलर रेवेन्यू से 6120 करोड़ रुपये शामिल हैं।

मेटा की इंडिया यूनिट फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थर्ड पार्टी से जुड़ी वेबसाइटों या मोबाइल एप्लिकेशन पर ऐड प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करके एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू जनरेट करती है। यह यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाने पर इंप्रेशन-बेस्ड ऐड्स से रेवेन्यू हासिल करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें