Credit Cards

MTNL Q3 Results: दिसंबर तिमाही में घाटे में ₹3 करोड़ की गिरावट, रेवेन्यू में 11% की आई कमी ​

MTNL Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 1175.72 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1174.79 करोड़ रुपये थे। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये है। MTNL का शेयर पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आया है

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
14 फरवरी को बीएसई पर MTNL का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 46.86 रुपये पर बंद हुआ।

MTNL December Quarter Results: सरकारी कंपनी महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा 836.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 839.03 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 11.5 प्रतिशत गिरकर 170.07 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 192.24 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 1175.72 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1174.79 करोड़ रुपये थे। EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation, and Amortisation) लॉस बढ़कर 128.1 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 125.7 करोड़ रुपये था।

शेयर 5 प्रतिशत गिरकर बंद


14 फरवरी को बीएसई पर MTNL का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 46.86 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 56.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 2 साल में MTNL का शेयर 116 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

हाल ही में ₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मिली है मंजूरी

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और MTNL के लिए लगभग ₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मंजूरी दी है। यह पैकेज दोनों कंपनियों के 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए है। इस फंडिंग से दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और उसका विस्तार करने में मदद मिलने की उम्मीद है। योजना के तहत कनेक्टिविटी बेहतर बनाने और कंज्यूमर्स के लिए बेहतर नेटवर्क सर्विसेज सुनिश्चित करने के लिए करीब एक लाख 4G साइट स्थापित की जाएंगी।

BSNL Q3 Results: 2007 के बाद पहली बार मुनाफे में आई सरकारी टेलीकॉम कंपनी, ₹262 करोड़ रहा आंकड़ा

सरकार पहले ही 3 अलग-अलग रिवाइवल पैकेजों के माध्यम से BSNL और MTNL को ₹3.22 लाख करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान कर चुकी है। भारी कर्ज के बोझ तले दबी MTNL के लोन अकाउंट्स को पिछले साल अक्टूबर में ज्यादातर सरकारी बैंकों ने NPA के तौर पर क्लासिफाई किया था। MTNL पर कई बैंकों का 31,944.51 करोड़ रुपये का कर्ज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।