Nykaa Q2 Results: एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का शुद्ध मुनाफा Q2FY24 में 50 प्रतिशत बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q2FY23 में 5.2 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) का बढ़िया कारोबार रहा। इस व्यवसाय में जुलाई के दौरान मजबूत मांग देखने को मिली थी। FSN E-Commerce Ventures ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कंपनी नायका (Nykaa) का संचालन करती है। नायका और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन महत्वपूर्ण है। ये कंपनियां आमतौर पर दिवाली से पहले 'सीरीज ऑफ सेल' चलाते हैं।
पिछले साल, अधिकांश बिक्री दूसरी तिमाही में शुरू हो गई थी। लेकिन इस साल बिक्री में कुछ सप्ताह की देरी हुई। Nykaa ने पिछले महीने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, "इस बदलाव का कुछ हद तक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की वृद्धि पर असर पड़ा है।"
Nykaa के शुद्ध मुनाफे में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ऑपरेशंस से मिलने वाले रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1,507 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1,230.8 करोड़ रुपये रहा था।
मुंबई की कंपनी ने Q1FY24 में 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। उस दौरान कंपनी का रेवन्यू 1,422 करोड़ रुपये रहा था।
पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित, नायका ने कहा, "कुल मिलाकर, H1FY24 प्रदर्शन ने नायका को वर्ष के लिए अच्छी तरह से तैयार कर दिया है। वहीं दूसरी छमाही में ऐतिहासिक रूप से बेहतर कंज्यूमर डिमांड देखने को मिली है।"
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)