Credit Cards

Top Diwali Picks: अगली दीपावली तक 35% तक रिटर्न दे सकते हैं प्रभुदास लीलाधर के ये टॉप 8 दिवाली पिक्स

Tata Motors (टाटा मोटर्स) के रूप में पहली दिवाली पिक्स बताते हुए प्रभुदास लीलाधर ने 780 के लक्ष्य के लिए इस पर खरीदारी करने की राय दी है। उनका मानना है कि वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। उनके मुताबिक EV सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ नजर आई है

अपडेटेड Nov 06, 2023 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
CDSL पर खरीदारी की राय देते हुए प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 2100 का लक्ष्य दिया है। उनके मुताबिक अगली दिवाली तक इसमें 35 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top Diwali Picks:आज से दिवाली वाला कारोबारी हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते रविवार को लक्ष्मीपूजन है। शेयर बाजार में इस दिन का बहुत बड़ा महत्व होता है। पूरे देश में छुट्टियों के बावजूद शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। दिवाली को समृद्धि का त्योहार माना जाता है। ऐसे में निवेशक और ट्रेडर्स दिवाली के त्योहार के दौरान स्टॉक्स में निवेश या ट्रेडिंग का मौका कभी नहीं चूकते हैं। कुछ निवेशक तो इस दिवाली से अगली दिवाली तक के नजरिये से भी चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करते हैं। ऐसे ही निवेशकों को बड़ा मुनाफा कमाने में मदद करने के लिए प्रभुदास लीलाधर रिसर्च ने टॉप दिवाली पिक्स सुझाये हैं।

    सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि निवेशकों की ये दिवाली समृद्धि वाली बनाने के लिए प्रभुदास लीलाधर इन स्टॉक्स पर दांव लगाया है-

    1- Tata Motors (टाटा मोटर्स)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 780 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि EV सेगमेंट की अच्छी ग्रोथ नजर आई है। JLR के EBITDA में सुधार देखने को मिला है।


    2- L&T (एलएंडटी)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 3500 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि ये देश की सबसे बड़ी इंफ्रा कंपनी है। कंपनी की 4 लाख करोड़ रुपये की दमदार ऑर्डर बुक है।

    3- Tata Power (टाटा पावर)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 320 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 30 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि कंपनी की 13,985 MW की क्षमता है। इस शेयर का 23 के मल्टीपल पर आकर्षक वैल्युएशन नजर आ रहा है।

    4- SRF (एसआरएफ)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 2950 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 35 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि हाल की गिरावट के बाद इसमें आकर्षक वैल्युएशन देखने को मिल रहा है।

    Dealing Room Check: डीलर्स ने दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टाइम में मिलेगा बड़ा मुनाफा

    5- Exide (एक्साइड)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। इस दिवाली से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि इसमें 25x का आकर्षक PE देखने को मिल रहा है। आगे चलकर EV सेगमेंट में बड़े मौके नजर आ रहे हैं।

    6- CDSL (सीडीएसएल)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 2100 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। इस दिवाली से अगली दिवाली तक इसमें 35 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि निवेश के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा जिसका फायदा इस स्टॉक को मिलेगा।

    7- BHEL (भेल)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। इस दिवाली से अगली दिवाली तक इसमें 25 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि कंपनी की 1.15 लाख करोड़ रुपये की दमदार ऑर्डरबुक है।

    8- Ashok Leyland (अशोक लीलैंड)

    प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 210 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। इस दिवाली से अगली दिवाली तक इसमें 25 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि बेहतर CV ग्रोथ, नये प्रोडक्ट लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।