Reliance Jio Q4 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम सब्सिडियरी Reliance Jio Infocomm के चौथी तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 15.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,173 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि इसी साल की पिछली तिमाही में 3,615 करोड रुपये पर रहा था। गौरतलब है कि CNBC-TV18 के पोल में इसके 4,400 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमाही में रिलायंस जियो की आय तिमाही आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 20,901 करोड़ रुपये पर रही है जो इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में रिलायंस जियो की आय के 20,800 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का EBITDA तिमाही आधार पर 10.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,510 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 9,514 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 10,500 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का EBITDA Margin तिमाही आधार पर 49.2 फीसदी की बढ़त के साथ 50.3 फीसदी पर रहा है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 50.5 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का ARPU (प्रति उपभोक्ता औसत आय) 167.60 रुपये रही है। जो कि तीसरी तिमाही में 151.60 रुपये थी। CNBC-TV18 के पोल में इसके 164.50 रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस (यूजर या ग्राहकों की संख्या) 42.1 करोड़ से घटकर 41.02 करोड़ हो गई।
कंपनी के नतीजों पर बोलते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वर्तमान चुनौती भरे माहौल में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022 में मजबूत प्रदर्शन किया है। अपने लॉन्चिंग के सिर्फ 2 साल के अंदर जियो फाइबर भारत की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर बन गई है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)