Credit Cards

Reliance Retail Q1 Results: मुनाफा 4.6% बढ़कर 2,549 करोड़ रहा, ग्रॉस रेवेन्यू में 8.1% का इजाफा

Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने शुक्रवार 19 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजे जारी किया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4.6 फीसदी बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,436 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू जून तिमाही में 8.1 फीसदी बढ़कर 75,615 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 9:39 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस रिटेल ने जून तिमाही में 331 नए स्टोर खोले

Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने शुक्रवार 19 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजे जारी किया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4.6 फीसदी बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,436 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू जून तिमाही में 8.1 फीसदी बढ़कर 75,615 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA जून तिमाही के अंत में 10.5 फीसदी बढ़कर 5,664 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, ईशा अंबानी ने कहा, "हमारे रिटेल बिजनेस का लगातार विस्तार और ग्रोथ न केवल ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि भारतीय ग्रोथ के लचीलेपन को भी दिखाता है। हम अपने ग्राहकों को बेहतर रिटेल अनुभव मुहैया कराने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म पर नई और आधुनिक तकनीकों को जोड़ने के अलावा प्रोडक्ट्स और प्रॉसेस को बेहतर बनाने के लिए लगातार इनोवेशन पर जोर देते हैं।"

रिलायंस रिटेल के सभी स्टोर्स पर आने वाले ग्राहकों की संख्या जून तिमाही में 18.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 29.6 करोड़ पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 24.9 करोड़ था। कंपनी ने अपनी ऑफलाइन उपस्थिति का भी विस्तार किया है और जून तिमाही के दौरान 331 नए स्टोर खोले। इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोर्ट की संख्या अब 18,918 हो गई, जो 8.13 करोड़ स्क्वायर फीट में फैला है।


जियोमार्ट डिजिटल का कारोबार विभिन्न कैटेगरीज में फैला हुआ है, इसके मर्चेंट बेस में एक साल पहले की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

रिलायंस इंडस्ट्री का मुनाफा 4.5% घटा

ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक के बिजनेस में मौजूद रिलायंस इंडस्ट्री का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.5% घटकर 17,445 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की इनकम जून तिमाही में 11.5% बढ़कर 257,823 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 2.0% बढ़कर 42,748 करोड़ रुपये रहा। जबकि पहली तिमाही में कंपनी का O2C EBITDA 14.3% घटकर 13,093 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio Q1 Results: जून तिमाही में रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी को 5,445 करोड़ रुपये का मुनाफा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।