SBI Q1 Results: नेट प्रॉफिट 178% बढ़कर 16884 करोड़ रुपये रहा, एसेट क्वालिटी भी सुधरी

SBI Q1 Results : 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 40737.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए रही थी

अपडेटेड Aug 04, 2023 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
SBI Q1 Results : एसबीआई का मुनाफा 178 फीसदी बढ़कर 16884 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SBI Q1 Results : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में एसबीआई का मुनाफा 178 फीसदी बढ़कर 16884 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि बाजार का अनुमान था कि इस अवधि में बैंक को 15838 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है।

    ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर आई

    30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 40737.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए रही थी।


    एसेट क्वालिटी सुधरी

    30  जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में एसबीआई के एसेट क्वालिटी में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.78 फीसदी से घटकर 2.76 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट NPA 0.67 फीसदी से बढ़कर 0.71 फीसदी पर रहा है। रुपए में देखे तो जून तिमाही में एसबीआई का नेट NPA पिछली तीमाही के 21467 करोड़ रुपए से बढ़कर  22995 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, ग्रॉस NPA 90,928 करोड़ रुपए से बढ़कर  91327 करोड़ रुपए पर रहा है।

    एसेट क्वालिटी सुधरने से प्रॉविजनिंग घटी

    30 जून को खत्म हुई तिमाही में एसबीआई की प्रॉविजनिंग सालाना आधार पर 4392 करोड़ रुपए से घटकर 2501 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, तिमाही आधार पर ये 3316 रुपए से घटकर 2501 करोड़ रुपए पर आई है। जून तिमाही में एसबीआई की लोन ग्रोथ की दर तिमाही आधार पर 1.1 फीसदी और सालाना आधार पर 14.9 फीसदी पर रही है।

    Daily Voice : बाजार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

    नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.6 फीसदी से घटकर 3.33 फीसदी पर रही

    जून तिमाही में एसबीआई की घरेलू NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) तिमाही आधार पर 3.84 फीसदी से घटकर 3.47 फीसदी पर रही है। जबकि NIM पिछली तिमाही के 3.6 फीसदी से घटकर 3.33 फीसदी पर रही है। इस अवधि में बैंक की क्रेडिट कॉस्ट तिमाही आधार पर 0.16 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी पर रही है। जबकि स्लिपेज रेशियो (Slippages Ratio)पिछली तिमाही के 0.65 फीसदी से बढ़कर 0.94 फीसदी पर रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।