पब्लिक सेक्टर की हाइड्रो पावर जनरेटिंग कंपनी एसजेवीएन ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 61.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 17.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी ने 103.84 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ (Exception Gains) दर्ज किया है, जिसके चलते कंपनी के मुनाफे में उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.40 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 139.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।