Get App

IndusInd Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में हुआ ₹437 करोड़ का घाटा, NII में आई 18% की गिरावट

IndusInd Bank Q2 Results: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक, इंडसइंड बैंक को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹437 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने ₹1,331 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। बैंक का यह घाटा मुख्य रूप से कोर इनकम में भारी गिरावट और प्रोविजंस में तेज उछाल की वजह से हुआ। हालांकि इसके एसेट क्वालिटी और कैपिटल बफर इस दौरान स्थिर बने रहे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 4:37 PM
IndusInd Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में हुआ ₹437 करोड़ का घाटा, NII में आई 18% की गिरावट
IndusInd Bank Q2 Results: इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही में 18% घटकर ₹4,409 करोड़ रह गई

IndusInd Bank Q2 Results: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक, इंडसइंड बैंक को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹437 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने ₹1,331 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। बैंक का यह घाटा मुख्य रूप से कोर इनकम में भारी गिरावट और प्रोविजंस में तेज उछाल की वजह से हुआ। हालांकि इसके एसेट क्वालिटी और कैपिटल बफर इस दौरान स्थिर बने रहे।

इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18% घटकर ₹4,409 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,347 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी घटकर 3.32% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 4.08% था।

बैंक के प्रोविजन और कंटिंजेंसी खर्च सितंबर तिमाही में 45 फीसदी बढ़कर 2,631 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,820 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने अपने माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में बढ़ते दबाव को देखते हुए राइट-ऑफ्स और अतिरिक्त प्रोविजंस को बढ़ाया है।

IndusInd Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजीव आनंद ने कहा, “बैंक ने सावधानीपूर्वक कदम उठाते हुए माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में अतिरिक्त प्रोविजंस और कुछ राइट-ऑफ किए हैं। इससे तिमाही में घाटा जरूर हुआ है, लेकिन इससे हमारी बैलेंस शीट मजबूत होगी और प्रॉफिटबिलिची सामान्य होने की प्रक्रिया तेज होगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें