IndusInd Bank Q2 Results: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक, इंडसइंड बैंक को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹437 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने ₹1,331 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। बैंक का यह घाटा मुख्य रूप से कोर इनकम में भारी गिरावट और प्रोविजंस में तेज उछाल की वजह से हुआ। हालांकि इसके एसेट क्वालिटी और कैपिटल बफर इस दौरान स्थिर बने रहे।
