Suzlon Energy Q3 Results: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 91 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। सुजलॉन का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही से लगभग डबल होकर ₹387 करोड़ हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.12 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 50.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।