Get App

Swiggy Q3 results: कंपनी का घाटा 39% बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू के मोर्चे पर बेहतर रहा प्रदर्शन

ई-कॉमर्स कंपनी स्विगी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उसका घाटा पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया है। हालांकि, साल दर साल आधार पर कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2024 तिमाही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड का नेट लॉस 39 पर्सेंट बढ़कर 799 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तमाही में कंपनी का नुकसान 574 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही में स्विगी का रेवेन्यू 31 पर्सेंट बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गया।

ई-कॉमर्स कंपनी स्विगी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उसका घाटा पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया है। हालांकि, साल दर साल आधार पर कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2024 तिमाही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) का नेट लॉस 39 पर्सेंट बढ़कर 799 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तमाही में कंपनी का नुकसान 574 करोड़ रुपये था।

संबंधित अवधि में स्विगी का रेवेन्यू 31 पर्सेंट बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,049 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का खर्च 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,898 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें से डिलीवरी और उससे जुड़े शुल्क सालाना आधार पर 864.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,126 करोड़ रुपये हो गया।

नतीजों के बाद स्विगी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मैजेटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘फूड डिलीवरी मार्जिन और कैश फ्लो में बढ़ोतरी का इस्तेमाल डार्क स्टोर समेत क्विक-कॉमर्स के विस्तार में किया जा रहा है।’

स्विगी के नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 64 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,404 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 3,288 करोड़ रुपये था।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 6:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।