Credit Cards

Tata Consumer का Q3 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, मुनाफा 28% बढ़कर 369 करोड़ पर पहुंचा

Tata Consumer Q3 Results: टाटा कंज्यूमर का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नतीजे बाजार के उम्मीदों से बेहतर रहे। ब्रोकरेज के बीच मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 265 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,454 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कंज्यूमर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 8 फीसदी बढ़कर 3,475 करोड़ रुपये रहा

Tata Consumer Q3 Results: एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने गुरुवार 2 फरवरी को अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 369.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 287 करोड़ रुपये था। कंपनी की कारोबार से आमदनी दिसंबर तिमाही में 8 फीसदी बढ़कर 3,475 करोड़ रुपये रहा। टाटा कंज्यूमर के नतीजे बाजार के उम्मीदों से बेहतर रहे। ब्रोकरेज के बीच मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 265 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,454 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

नमक से लेकर चायपत्ती तक बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में 2 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 13.1 फीसदी रहा।

कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डीसूजा ने इस मौके पर कहा, "बेहद चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में हमने रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन को संतुलित किया है। भारत में हमारे ब्रांडेड चाय का कारोबार कुछ प्रमुख बाजारों में मांग की विपरीत परिस्थितियों से प्रभावित हुआ है, लेकिन हम इन चुनौतियों से निपटने के उपाय कर रहे हैं।"


यह भी पढ़ें- Share Markets: निवेशकों को एक दिन में 69,000 करोड़ का घाटा, 'अडानी इफेक्ट' से लाल निशान में बंद हुआ निफ्टी

टाटा कंज्यूमर के शेयरों में आज कमजोरी रही

इस बीच टाटा कंज्यूमर के शेयर आज एनएसई पर 0.51% की गिरावट के साथ 737.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 3.93 गिरा है। वहीं पिछले एक साल में इसमें 0.15% की गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।