Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स के घाटे में सितंबर तिमाही में कमी आई है। कंपनी ने बुधवार 9 नवबंर को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 944.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। रेवेन्यू की बात करें तो Tata Motors का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपये था।
टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 15% की उछाल देखी गई। वही अगर सिर्फ इंडिया बिजनेस की बात करें तो, घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 93,651 यूनिट्स रही। हालांकि दुनिया के कई प्रमुख देशों में वित्तीय संकट के चलते कंपनी एक्सपोर्ट्स सितंबर तिमाही में 22% घटकर 6,771 यूनिट्स रहा।
जगुआर लैंड रोवर (JLR) का रेवेन्यू 36% बढ़ा
Tata Motors के नतीजे कैसे रहे?
टाटा मोटर्स के सितंबर तिमाही के नतीजों को अनुमानों से बेहतर बताया जा रहा है। अधिकतर एनालिस्ट्स ने कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई थी, लेकिन वह कंपनी के घाटे को लेकर सहमत नहीं थे। जहां कई ने घाटे में तिमाही आधार पर कमी का अनुमान जताया था, वहीं कई ने इसमें बढ़ोतरी की भी आशंका जताई थी।
Tata Motors के शेयर 1 महीने में 9.38% चढ़े
इस बीच टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 433.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयरों में 9.38% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयर करीब 10.56 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि पिछले एक सालों में इसके शेयरों के 15.20 फीसदी की गिरावट देखी गई है।