Credit Cards

Global Health IPO: शुक्रवार को होगा Medanta Hospitals चलाने वाली कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Global Health के शेयरों की घरेलू मार्केट में 16 नवंबर को लिस्टिंग है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Global Health IPO: मेदांता हॉस्पिटल्स (Medanta Hospitals) का चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है।

Global Health IPO: मेदांता हॉस्पिटल्स (Medanta Hospitals) का चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है। यह इश्यू 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और ओवरऑल यह 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित फुल सब्सक्राइब नहीं हो सका।

अब शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार को फाइनल होने की उम्मीद है। इसका ऐलान होने के बाद निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) या बीएसई की साइट पर देख सकते हैं। यहां नीचे अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने का स्टेपवाइज तरीका नीचे दिया जा रहा है।

Indigo Paints Share Price: ब्लॉक डील के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर, इश्यू प्राइस से भी नीचे आया भाव


ग्रे मार्केट से क्या हैं संकेत

ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की घरेलू मार्केट में 16 नवंबर को लिस्टिंग है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की एक्टिविटी की बात करें तो ये 21 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।

Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

रजिस्ट्रार की साइट से स्टेटस ऐसे करें चेक

  • https://ris.kfintech.com/ipostatus/, रजिस्ट्रार की साइट पर इस लिंक के जरिए जाएं। यहां लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3, लिंक-4 और लिंक-5 में किसी एक पर क्लिक करें।
  • आईपीओ चुनने का विकल्प मिलेगा। यहां ग्लोबल हेल्थ चुनें।
  • इसके बाद तीन विकल्प दिखेगा- एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट और पैन। इनमे से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन नंबर भरें और अगर पैन चुना है तो पैन भरा है। अगर डीमैट अकाउंट चुना है तो इसमें एनएसडीएल/सीडीएसएल में से एक अपना सिक्योरिटीज
  • डिपॉजिटरीज चुनकर डीपीआईडी और क्लाइंट आईडी भरें।
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा यानी कि कितने शेयरों के लिए आपने अप्लाई किया था और कितना अलॉट हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, बीएसई पर इस डायरेक्ट लिंक के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से इश्यू नाम ग्लोबल हेल्थ चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करके सर्च टैब पर क्लिक करें।
  • शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Global Health IPO के बारे में डिटेल्स

2206 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 44 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। इस इश्यू के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

Meta के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी, Mark Zuckerberg ने मानी अपनी गलती

सब्सक्रिप्शन की बात करें तो सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा करीब 28.64 गुना, फिर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 4.02 गुना और फिर खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 0.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।