Global Health IPO: मेदांता हॉस्पिटल्स (Medanta Hospitals) का चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है। यह इश्यू 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और ओवरऑल यह 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित फुल सब्सक्राइब नहीं हो सका।
अब शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार को फाइनल होने की उम्मीद है। इसका ऐलान होने के बाद निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) या बीएसई की साइट पर देख सकते हैं। यहां नीचे अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने का स्टेपवाइज तरीका नीचे दिया जा रहा है।
ग्रे मार्केट से क्या हैं संकेत
ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की घरेलू मार्केट में 16 नवंबर को लिस्टिंग है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की एक्टिविटी की बात करें तो ये 21 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।
रजिस्ट्रार की साइट से स्टेटस ऐसे करें चेक
BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
Global Health IPO के बारे में डिटेल्स
2206 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 44 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। इस इश्यू के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।
सब्सक्रिप्शन की बात करें तो सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा करीब 28.64 गुना, फिर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 4.02 गुना और फिर खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 0.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ।