Credit Cards

Indigo Paints Share Price: ब्लॉक डील के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर, इश्यू प्राइस से भी नीचे आया भाव

Indigo Paints Share Price: दिग्गज पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर बिकवाली के चलते आज 9 नवंबर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Indigo Paints के शेयर पिछले साल 3 फरवरी 2021 को 3348 रुपये के भाव पर थे यानी कि इस हाई से अब तक तक यह करीब 60 फीसदी टूट चुका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Indigo Paints Share Price: दिग्गज पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर बिकवाली के चलते आज 9 नवंबर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके शेयर बीएसई पर आज इंट्रा-डे में 1343 रुपये के भाव पर फिसल गए थे। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के चलते हुई है जिसमें कुल इक्विटी के 4 फीसदी का लेन-देन हुआ।

    बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक बाजार खुलते समय 09:15 बजे करीब 18 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की कुल इक्विटी का 3.97 फीसदी है। वहीं एनएसई पर 10:11 बजे तक 10.5 लाख शेयरों यानी 2.2 फीसदी इक्विटी के लेन-देन हुआ। हालांकि बॉयर्स और सेलर्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

    Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला


    Sequoia Capital बेचने वाली थी आज हिस्सेदारी

    CNBC TV-18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइआ कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेंट्स (Sequoia Capital India Investments) ब्लॉक डील के जरिए इंडिगो पेंट्स में अपनी 3.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी।

    इस डील के तहत 1314 रुपये के बेस प्राइस में 15.6 लाख शेयरों का लेन-देन होना था। सितंबर तिमाही के नतीजे के मुताबिक सिकोइआ कैपिटल की इंडिगो पेंट्स में 13.73 फीसदी हिस्सेदारी थी। ब्लॉक डील के बाद खरीदने वाली पार्टी 90 दिनों तक शेयरों को बेच नहीं सकेगी।

    Twitter खरीदने के एक हफ्ते बाद Elon Musk ने बेचे Tesla के शेयर, एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ खुलासा

    रिकॉर्ड हाई से 60% टूट चुके हैं भाव

    इंडिगो पेंट्स के शेयर पिछले साल 3 फरवरी 2021 को 3348 रुपये के भाव पर थे यानी कि इस हाई से अब तक तक यह करीब 60 फीसदी टूट चुका है। इसके शेयर पिछले साल 2 फरवरी को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 1490 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि इसके शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे फिसल चुके हैं।

    Meta के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी, Mark Zuckerberg ने मानी अपनी गलती

    आज इंट्रा-डे में यह 1343 रुपये के भाव तक फिसल गया था। इससे पहले इंडिगो का लो लेवल 1 जुलाई 2022 को 1375 रुपये का था। अभी यह बीएसई पर 5 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1418 रुपये के भाव (Indigo Share Price) पर ट्रेड कर रहा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।