दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 4400 करोड़ डॉलर के सौदे में खरीद लिया है। इस सौदे के पूरा होने के एक हफ्ते बाद मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अपनी कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों की बिक्री की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने टेस्ला के 400 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं।
मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए पैसों का ज्यादातर इंतजाम टेस्ला के शेयरों को बेचकर किया है। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक मस्क ने 1.9 करोड़ से अधिक शेयर बेचे हैं जिनकी कीमत करीब 390 करोड़ डॉलर रही।
काफी अगर-मगर के साथ पूरी हुई डील
एलॉन मस्क ने ट्विटर के साथ इस साल अप्रैल में 4400 करोड़ डॉलर में सौदा किया था। मस्क ने 54.20 डॉलर के भाव पर शेयरों को खरीदने का सौदा किया था। हालांकि जुलाई में मस्क ने फेक बॉट अकाउंट्स के चलते सौदा रद्द करने की बात कही और उन्होंने ट्विटर पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
हालांकि ट्विटर ने मस्क के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और वह इस मामले को लेकर कोर्ट चली गई। हालांकि कोर्ट में मामला आगे बढ़ने से पहले मस्क एक बार फिर पटरी पर लौटे और यह सौदा पूरा हो गया।
सौदा होने के बाद लगातार चर्चा में Twitter और Elon Musk
मस्क ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, यह लगातार चर्चा में बना हुआ है। मस्क ने कंपनी के टॉप एग्जेक्यूटिव्स को बाहर निकाल दिया है। इसके अलावा ट्विटर पर वेरिफिकेशन के लिए हर महीने 8 डॉलर की सब्सक्रिप्शन फीस का ऐलान किया गया। कंपनी का दावा है कि इससे न सिर्फ बॉट्स और ट्रोल्स से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनी के लिए रेवेन्यू का एक नया रास्ता तैयार होगा।