माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के बाद छंटनी की आंच अब फेसबुक (Facebook) की मालिक कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म (Meta Plateforms) पर भी पहुंच गई। मेटा अपनी कंपनी से बुधवार की सुबह से छंटनी की शुरुआत करेगी। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग ने सैकड़ों एग्जेक्यूटिव्स के छंटनी यानी कंपनी से निकाले जाने की बात कही है। यह मेटा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी छंटनी होगी। सितंबर के आखिरी में कंपनी ने जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक मेटा में करीब 87 हजार कर्मचारी काम करते हैं।
इस कारण Meta में छंटनी, जुकरबर्ग ने मानी गलती
मंगलवार की बैठक में जुकरबर्ग काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने जो भी गलत कदम उठाए, उसके लिए वह जवाबदेह हैं। इसके अलावा जुकरबर्ग ने कहा कि वह कंपनी की ग्रोथ को लेकर बहुत ज्यादा पॉजिटिव हो गए थे, जिसके चलते जरूरत से अधिक लोगों को हायर कर लिया गया। ऐसे में अब कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है। वाल स्ट्रीट जर्नल ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है।
जुकरबर्ग ने पहले ही कहा था कि मेटावर्स में निवेश का रिजल्ट मिलने में करीब 10 साल का समय लग सकता है। तब तक उन्हें हायरिंग रोकने, नए प्रोजेक्ट रोकने और लागत कम करने के लिए टीमों को पहचानने की जरूरत पड़ेगी।
इस साल 72 फीसदी टूट चुके हैं शेयर
मेटा के शेयर इस साल 72 फीसदी टूट चुके हैं। साल 2016 के अपने निचले स्तर से ज्यादा गिरने के बाद इस कंपनी के शेयर अमेरिकी बाजारों के S&P 500 इंडेक्स के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर बन चुके है। मेटा के शेयरों की वैल्यू में इस साल करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है।