Fusion Microfinance Share Allotment: आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर महिला एंटरप्रेन्योर्स को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) के शेयरों का अलॉटमेंट कल 10 नवंबर को फाइनल होगा। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक इसका स्टेटस आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट (Link Intime India Private) और बीएसई की साइट पर देख सकते हैं।
1104 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। 2-4 नवंबर के बीच खुला यह इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब कल इसके शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा तो इसे चेक करने का तरीका नीचे स्टेपवाइज दिया जा रहा है।
रजिस्ट्रार की साइट से स्टेटस ऐसे करें चेक
BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत
इसके शेयर घरेलू मार्केट में 15 नवंबर को लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 6 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।
Fusion Microfinance IPO पर कैसा रहा रिस्पांस
1104 करोड़ रुपये का आईपीओ 2-4 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के लिए 350-368 रुपये का प्राइस बैंड और 40 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। यह इश्यू ओवरऑल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा सब्सक्राइब नहीं हो सका। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का 8.59 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (NII) का 1.38 गुना।