मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए। मंगलवार को यह 17,300.80 डॉलर के भाव पर फिसल गया था जो नवंबर 2020 के बाद से सबसे निचला स्तर है। इसके भाव में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के सॉल्वेंसी प्रॉब्लम्स की आशंका ने दबाव बनाया। एफटीएक्स एक्सचेंज को बाईनेंस ग्लोबल (Binance Global) खरीदने वाली है।
बाईनेंस के टेकओवर के ऐलान पर पहले बिटकॉइन में तेजी का रूझान दिखा और यह 6 फीसदी उछल गया। हालांकि इसके बाद एफटीएक्स के कमजोर बैलेंस शीट के चलते निवेशकों का मूड बिगड़ा और भाव में तेज गिरावट शुरू हुई। एक बिटकॉइन अभी 18,286.88 डॉलर (14.88 लाख रुपये) के भाव पर मिल रहा है और इसमें एक दिन में 7.80 फीसदी की गिरावट आई है।
निवेशकों के घबराहट की प्रमुख वजह
बाईनेंस के सीईओ चैंगपेंग झाओ और एफटीएक्स के फाउंडर-सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड ने सौदे का ऐलान किया। इसके अलावा बैंकमैन फ्रायड ने यह भी ऐलान किया कि बाईनेंस एफटीएक्स के अमेरिका से बाहर के कारोबार को खरीदेगी लेकिन यह सौदे कितने में है, इसका खुलासा नहीं हुआ। इस ऐलान के बाद एफटीएक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की नेटिव टोकन (FTT) के भाव 24 घंटे में 76.4 फीसदी टूट गए।
30 जून तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफटीएक्स के एसेट्स का 54 फीसदी डेट अकाउंट्स है। Semafor के मुताबिक अपने बैलेंस शीट को सुधारने के लिए एफटीएक्स 600 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में निवेशक अपने पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तो एफटीएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी ही रोक दिया।
निवेशक इसलिए पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि रविवार को झाओ ने ट्वीट किया था कि बाईनेंस अपने शेष एफटीटी टोकंस को बेचना शुरू करेगी। बाईनेंस के पास 2.3 करोड़ एफटीटी टोकंस हैं जिनकी वैल्यू 55 करोड़ डॉलर से अधिक है। इससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी और अपने पैसे भी निकालने की कोशिश करने लगे।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय