Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए।

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए। मंगलवार को यह 17,300.80 डॉलर के भाव पर फिसल गया था जो नवंबर 2020 के बाद से सबसे निचला स्तर है। इसके भाव में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के सॉल्वेंसी प्रॉब्लम्स की आशंका ने दबाव बनाया। एफटीएक्स एक्सचेंज को बाईनेंस ग्लोबल (Binance Global) खरीदने वाली है।

बाईनेंस के टेकओवर के ऐलान पर पहले बिटकॉइन में तेजी का रूझान दिखा और यह 6 फीसदी उछल गया। हालांकि इसके बाद एफटीएक्स के कमजोर बैलेंस शीट के चलते निवेशकों का मूड बिगड़ा और भाव में तेज गिरावट शुरू हुई। एक बिटकॉइन अभी 18,286.88 डॉलर (14.88 लाख रुपये) के भाव पर मिल रहा है और इसमें एक दिन में 7.80 फीसदी की गिरावट आई है।

Twitter खरीदने के एक हफ्ते बाद Elon Musk ने बेचे Tesla के शेयर, एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ खुलासा


निवेशकों के घबराहट की प्रमुख वजह

बाईनेंस के सीईओ चैंगपेंग झाओ और एफटीएक्स के फाउंडर-सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड ने सौदे का ऐलान किया। इसके अलावा बैंकमैन फ्रायड ने यह भी ऐलान किया कि बाईनेंस एफटीएक्स के अमेरिका से बाहर के कारोबार को खरीदेगी लेकिन यह सौदे कितने में है, इसका खुलासा नहीं हुआ। इस ऐलान के बाद एफटीएक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की नेटिव टोकन (FTT) के भाव 24 घंटे में 76.4 फीसदी टूट गए।

Binance का राइवल FTX को खरीदने का ऐलान, किया नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट

30 जून तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफटीएक्स के एसेट्स का 54 फीसदी डेट अकाउंट्स है। Semafor के मुताबिक अपने बैलेंस शीट को सुधारने के लिए एफटीएक्स 600 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में निवेशक अपने पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तो एफटीएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी ही रोक दिया।

Meta के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी, Mark Zuckerberg ने मानी अपनी गलती

निवेशक इसलिए पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि रविवार को झाओ ने ट्वीट किया था कि बाईनेंस अपने शेष एफटीटी टोकंस को बेचना शुरू करेगी। बाईनेंस के पास 2.3 करोड़ एफटीटी टोकंस हैं जिनकी वैल्यू 55 करोड़ डॉलर से अधिक है। इससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी और अपने पैसे भी निकालने की कोशिश करने लगे।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 18,286.88 डॉलर (-) 7.80%
एथेरियम (Ethereum) 1,280.04 डॉलर (-) 14.06%
टेथर (Tether) 1 डॉलर (-) 0.03%
बीएनबी (BNB) 317.08 डॉलर (-) 3.30%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर (-) 0.02%
बाइनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.00 डॉलर 0.04%
एक्सआरपी (XRP) 0.3895 डॉलर (-) 11.76%
कार्डानो (Cardano) 0.3737 डॉलर (-) 3.35%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.08781 डॉलर (-) 14.28%
पॉलीगॉन (Polygon) 0.9735 डॉलर (-) 15.84%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 09, 2022 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।