TCS Q2 Results: देश की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस दौरान 11,909 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,342 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा 1.1 फीसदी घट गया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.56 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।