स्विस फूड कंपनी नेस्ले एसए (Nestlé SA) में अभी कुछ ही हफ्ते पहले नए सीईओ फिलिप नव्राटिल (Philipp Navratil) ने कारोबार संभाला और अब कंपनी ने 16 हजार एंप्लॉयीज के छंटनी की योजना बनाई है। कंपनी अपने कारोबार में बदलाव की स्पीड तेज करने के लिए यह करना चाहती है। कंपनी ने जितने एंप्लॉयीज के छंटनी की योजना तैयार की है, वह इसके टोटल वर्कफोर्स का करीब 6% है और यह छंटनी दो साल में होगी। नेस्प्रेसो (Nespresso) कॉफी कैप्सूल और किटकैट (KitKat) कैंडी बार बनाने वाली कंपनी ने गुरुवार को अपनी इस योजना का खुलासा किया। एंप्लॉयीज की संख्या में कटौती का ऐलान ऐसे समय में हुआ है, कंपनी ने तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उम्मीद से बेहतर 4.3% की सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। इसे ऊंची कीमतों और अंदरूनी तौर पर रियल ग्रोथ में सुधार से सपोर्ट मिला।
