Get App

Torrent Pharma Q3 Result: शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर 503 करोड़, कंपनी ने 26 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान

Torrent Pharma Q3 Result: टोरेंट फार्मा का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.54 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 443 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही कंपनी ने 5 रुपये के फुली पेड अप प्रति इक्विटी शेयर पर 26 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 12:01 PM
Torrent Pharma Q3 Result: शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर 503 करोड़, कंपनी ने 26 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान
Torrent Pharma की तीसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई। वहीं एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.45 प्रतिशत गिरकर 3,248.9 रुपये पर बंद हुए

Torrent Pharma Q3 Result: टोरेंट फार्मा ने 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.54 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 443 करोड़ रुपये रहा था। स्टॉक फाइलिंग से पता चला कि सितंबर तिमाही में फार्मास्युटिकल फर्म का शुद्ध मुनाफा 453 करोड़ रुपये रहा था। एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.45 प्रतिशत गिरकर 3,248.9 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा कंपनी ने 5 रुपये के फुली पेड अप प्रति इक्विटी शेयर पर 26 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

शुद्ध बिक्री में मामूली इजाफा

कंपनी की फाइलिंग से पता चलता है कि रिपोर्ट की गई तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2,691 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में शुद्ध बिक्री 2,831 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

फर्म ने कहा कि भारत में उसके मजबूत कारोबार की गति को CMO के बंद होने और BRL में साल-दर-साल 17 प्रतिशत की गिरावट के कारण नुकसान हुआ है। कंपनी के बयान में आगे कहा गया है कि "तिमाही में कोई इंसुलिन सीएमओ बिक्री नहीं हुई लेकिन जनवरी 2025 से डिस्पैच फिर से शुरू किया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें