Credit Cards

TVS Motor का मुनाफा Q1 में 46% उछलकर 468 करोड़ पहुंचा, आय 20% बढ़ी

TVS Motor Company ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया। बिक्री में जोरदार वृद्धि, बेहतर मार्जिन, लागत-बचत उपायों और व्यापक उत्पाद मिश्रण के आधार पर कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। जून में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
TVS Motor Company के नतीजे जारी होने के बाद BSE पर कंपनी का शेयर 2.76 प्रतिशत गिरकर 1,305.65 रुपये के स्तर पर आ गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TVS Motor Q1 Result: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि, बेहतर मार्जिन, लागत-बचत उपायों और व्यापक उत्पाद मिश्रण के आधार पर टीवीएस मोटर के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी ने बताया कि जून में समाप्त तिमाही के लिए उसका शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये हो गया है। चेन्नई स्थित दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी की आय बढ़कर 7,218 करोड़ रुपये हो गई।

    नतीजे घोषित होने के बाद बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर 2.76 प्रतिशत गिरकर 1,305.65 रुपये पर आ गए।

    IDBI Bank Q1 Results: नेट प्रॉफिट 62% बढ़कर 1224 करोड़ रुपए पर रही, एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार


    कंपनी की आय और शुद्ध मुनाफे में वृद्धि ऑटो विश्लेषकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। निर्मल बंग को उम्मीद थी कि टीवीएस मोटर (TVS Motor) का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 37.6 प्रतिशत बढ़कर 377.6 करोड़ रुपये हो जाएगा। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद थी कि शुद्ध बिक्री 18.1 प्रतिशत सालाना बढ़कर 6,529.4 करोड़ रुपये हो जाएगी जबकि तिमाही आधार पर ये 0.2 प्रतिशत कम रहेगी । इसके अलावा, इसने EBITDA 24.9 प्रतिशत सालाना बढ़कर 695.7 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया। जबकि तिमाही आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया था।

    टीवीएस मोटर कंपनी ने 2022-23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में संकेत दिया कि उसे चालू वित्त वर्ष में विकास की गति जारी रहने की उम्मीद है। इसी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को इस वित्तीय वर्ष में विदेशी शिपमेंट में वृद्धि का अनुमान था। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की अधिक पहुंच के कारण प्रीमियम बाइक और स्कूटर सेगमेंट के बढ़ने की भी उम्मीद है।

    डिस्क्लेमर: (यहां  दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।