UltraTech Cement Q2 Results: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट ने शनिवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 1,232 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 703 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि अधिक सेल्स वॉल्यूम और मार्जिन में विस्तार से उसे सितंबर तिमाही में अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।