Wipro Q2 Result: देश की दिग्गज आईटी कंपनी ने Wipro ने आज अपनी तिमाही नतीजे घोषित कर दिए है। 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-2023 के दूसरे तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,659 करोड़ रुपये रहा है जो कि वित्त वर्ष 2021- 2022 की सितंबर तिमाही में 2,931 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 9.27 फीसदी की गिरावट आई है।
सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 19,667 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,540 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी की IT सर्विसेज से होने वाली आय सालाना आधार पर 19,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि डॉलर में होने वाली आय पिछले वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के 285 करोड़ डॉलर से घटकर 281 करोड़ डॉलर रही है।
इसी तरह कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 15.1 फीसदी रही है जबकि सितंबर तिमाही में एट्रिशन रेट भी 23.5 फीसदी रही है। वहीं डॉलर आय तिमाही आधार पर 273.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 279.7 करोड़ डॉलर पर रही है।
मार्जिन के मोर्चे पर नजर डालें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की एबिट मार्जिन 15 फीसदी से बढ़कर 15.11 फीसदी पर रही है जबकि EBIT 3,183.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,380.1 करोड़ रुपये पर रही है।