Yes Bank Q3 Results: यस बैंक इस हफ्ते FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के लिए तैयार है। 7 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने यह जानकारी दी है। प्राइवेट सेक्टर का यह लेंडर रिटेल कस्टमर्स, MSME और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को सर्विस प्रोवाइड करता है। बैंक के शेयरों में आज 23 जनवरी को 0.49 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 18.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 57842 करोड़ रुपये है।
