Yes Bank Q4 results: यस बैंक ने शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 63.7 फीसदी बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 451.9 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को अधिक नेट इंटरेस्ट इनकम, कम प्रोविजन और एसेट क्वालिटी में सुधार से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।