सितंबर 2024 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) का नेट प्रॉफिट 61 पर्सेंट के उछाल के साथ 209 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की गिरावट रही और यह आंकड़ा 2,034 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2,510 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने पुनीत गोयनका को फिर से 5 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2029 तक की अवधि के लिए इस नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 18 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 5.33 पर्सेंट की बढ़त के साथ 132.46 रुपये पर बंद हुआ।