Credit Cards

कोरोना ने उतारा होली बाजार का रंग, पिचकारी, रंगों की दुकानों से ग्राहक नदारद

अहमदाबाद की दुकानों पर कोरोना की मार पड़ गई है.

अपडेटेड Mar 24, 2021 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement

कोरोना ने इस वर्ष होली का रंग बिगाड दिया है। गुजरात सरकार ने रंग और पानी से खेली जानेवाली होली पर प्रतिबंध लगाया है जिसके कारण गुजरात के छोटे कारोबारियों को लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

अहमदाबाद की दुकानों पर कोरोना की मार पड़ गई है। होली से पहले यहां काफी हलचल रहती थी लेकिन इस साल ग्राहक गायब हैं। रुपाणी सरकार ने राज्य में रंग और पानी से होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस वर्ष सरकार ने होली खेलने पर जो मनाही लगाई है इसके कारण न ही केवल होलसेलर बल्कि छोटे व्यापारी का भी काफी नुकसान होगा। साल में एक बार यह त्योहार आता है। इसके लिए पिचकारी, रंग वगैरह का नया स्टॉक खरीदा था। अगले वर्ष इसकी कीमत जीरो है।

वैसे तो कलर का उत्पादन गुजरात में ही होता है लेकिन पिचकारी अन्य राज्यों से या फिर चाइना से इंपोर्ट की जाती है। थोक व्यापारी के साथ छोटे कारोबारी को घाटा हो रहा है।

अहमदाबाद में  होली पर 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता था लेकिन इस बार तो कोरोना से मंदी है। कारोबारियों को उम्मीद है सरकार कोई मदद जरूर करेगी।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें. 


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।