Dabur Q4 Results: घरेलू FMCG दिग्गज डाबर इंडिया (Dabur India Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.4% घटकर ₹312.7 करोड़ रहा। यह एनालिस्टों के ₹329 करोड़ के अनुमान से कम है।
Dabur Q4 Results: घरेलू FMCG दिग्गज डाबर इंडिया (Dabur India Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.4% घटकर ₹312.7 करोड़ रहा। यह एनालिस्टों के ₹329 करोड़ के अनुमान से कम है।
डाबर की तिमाही आय ₹2,830.14 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से लगभग स्थिर है और ₹2,840 करोड़ के अनुमान से थोड़ी कम है। ऑपरेटिंग प्रदर्शन में भी गिरावट देखी गई। कंपनी का EBITDA 8.6% घटकर ₹426.8 करोड़ रहा। वहीं, मार्जिन घटकर 15.1% रह गया, जो पिछले साल 16.6% था।
कुछ कैटेगरी में ग्रोथ पर कुल मांग दबाव में
अंतरराष्ट्रीय बिजनेस बना सहारा
Dabur India के अनुसार, उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार में Q4 के दौरान 19% की ग्रोथ (constant currency) रही, जबकि पूरे वर्ष यह ग्रोथ 17% रही।
डाबर के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, "भारत में चुनौतियों के बावजूद हमारा ग्लोबल बिजनेस मजबूत रहा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में मांग में सुधार होगा।"
डिविडेंड और स्टॉक परफॉर्मेंस
डाबर इंडिया के बोर्ड ने ₹5.25 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाद में दी जाएगी।
Dabur India के शेयर बुधवार को नतीजों से पहले 0.12% गिरकर ₹480 पर बंद हुए। , और यह इस साल अब तक 6% नीचे है। बीते 1 महीने के दौरान स्टॉक्स में 6.34% तेजी आई है। हालांकि, बीते एक साल में शेयर 14.05% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी अब तक डाबर के शेयर ने 6.06% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।