Get App

Dixon Tech Q3 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 124% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू में भी शानदार उछाल

दिसंबर 2024 तिमाही में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 124 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 217 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 97 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 117 पर्सेंट बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 9,305 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 8:30 PM
Dixon Tech Q3 Results:  कंपनी के नेट प्रॉफिट में 124% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू में भी शानदार उछाल
दिसंबर 2024 तिमाही में Dixon Tech का मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 9,305 करोड़ रुपये हो गया।

Dixon Technologies: दिसंबर 2024 तिमाही में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 124 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 217 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 97 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 117 पर्सेंट बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 9,305 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के मोबाइल बिजनेस का EBIT तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल 104 करोड़ रुपये था। मौजूदा तिमाही के दौरान कुल रेवेन्यू में मोबाइल बिजनेस की हिस्सेदारी 89 पर्सेंट रही।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज डिवीजन के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 32 पर्सेंट की गिरावट के साथ 633 करोड़ रुपये हो गया। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही के मुकाबले आधा रह गया। दिसंबर 2024 तिमाही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज डिवीजन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 पर्सेंट गिरकर 22 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट में पिछले तिमाही के मुकाबले 58 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली।

पिछले साल डिक्सॉन के रेवेन्यू में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज बिजनेस की हिस्सेदारी 19 पर्सेंट थी। मौजूदा तिमाही में यह आंकड़ा महज 6 पर्सेंट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें