Get App

HDFC Bank Q3 results: HDFC का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 8,758.3 करोड़ रुपये पहुंचा, इंटरेस्ट से इनकम भी 15% बढ़ा

वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने शानदार प्रदर्शन किया है, शनिवार को HDFCने दिसंबर तिमाही ने नतीजे जारी किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2021 पर 3:55 PM
HDFC Bank Q3 results: HDFC का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 8,758.3 करोड़ रुपये पहुंचा, इंटरेस्ट से इनकम भी 15% बढ़ा

वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (Q3) में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को HDFC Bank ने दिसंबर तिमाही ने नतीजे जारी किए। बैंक को FY2021 के Q3 में 8,758.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि, पिछले पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 7,416.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यानी दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 18.1% बढ़ा है। वहीं, FY2021 के Q3 में HDFC को इंटरेस्ट से होने वाली कमाई में 15.1% का इजाफा हुआ है और यह 16,317.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही में यह 14,172.9 करोड़ रुपये था।

HDFC Bank ने बताया कि FY2021 के Q3 में बैंक को कुल रेवेन्यू 23,760.8 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। वहीं, बैंक का टोटल बैलेंस शीट बढ़कर 16,54,338 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक में जमा होने वाली राशि में 19.1% की बढ़ोतरी हुई और दिसंबर तिमाही में यह 12,71,124 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बैंक का करेंट एंड सेविंग्स अकाउंट रेशियो (CASA Ratio) 43% रहा, जो सितंबर तिमाही में 41.6% और पिछले साल दिसंबर तिमाही में केवल 39.5% था। बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 146% रहा। बैंक के नए सीईओ शशिधर जगदीशन की अगुवाई में यह HDFC Bank का पहला तिमाही नतीजा है।

लोन बुक 16% बढ़कर 10.8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

HDFC Bank का दूसरे श्रोतों से इनकम 7,443.2  करोड़ रुपये रहा। बैंक को फीस और कमीशन से 4,974.9 करोड़ रुपये, फॉरेन एक्सचेंज और डेरिवेटिव्स रेवेन्यू 562.2 करोड़ रुपये, इंवेस्टमेंट्स के सेल या रीवैल्यूएशन से 1,109  करोड़ रुपये और बैंक का miscellaneous income 797.1 करोड़ रुपये रहा। HDFC Bank का लोन बुक भी 16% बढ़कर 10.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। डोमेस्टिक रिटेल लोन में 5.2% की तेजी आई। वहीं, होलसेल लोन 25.5% बढ़ा। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और NPA में 27 बेसिक प्वाइंट्स की कमी आई है। बैंक का NPA दिसंबर तिमाही में 0.09% कम हुआ है, जबकि सितंबर तिमाही में इसमें 0.17% की कमी आई थी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें