China on US Sanctions: चीन ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए ताजा पाबंदी और ट्रेड रेस्ट्रिक्शन पर सख्त नाराजगी जताई है। चीन ने कहा है कि वो अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। बीजिंग का ये कमेंट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चीनी आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आया है। एक पोस्ट में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “चीन अमेरिका द्वारा लगाए गए हालिया प्रतिबंधों का कड़ा विरोध करता है और अपने हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगा।”