उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई ताजा कैबिनेट बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सबसे अहम निर्णय राज्य के आंगनवाड़ी महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन का रहा। इस बदलाव के तहत राज्य के कुल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में 50 प्रतिशत को सीधे सुपरवाइजर पद पर प्रमोट किया जाएगा। इससे पहले यह कोटा 40 प्रतिशत था, जिसमें 10 प्रतिशत मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए आरक्षित था, जिसे अब मुख्य प्रमोशन कोटे में शामिल कर दिया गया है।