Get App

Gold Price: ग्लोबल मार्केट में सोने की बड़ी छलांग, पहली बार $4185 पर पहुंचा; फेड रेट कट और US-चीन टेंशन बढ़ा रहे खरीद

Gold Price: केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद, अमेरिकी सरकार का शटडाउन, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में बढ़ते निवेश ने भी गोल्ड बाइंग को बढ़ाया है। चांदी के मामले में लंदन में लिक्विडिटी की कमी से बाजार प्रभावित हुआ है। इसके चलते पूरी दुनिया में चांदी की सप्लाई में कमी दर्ज की जा रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 9:49 AM
Gold Price: ग्लोबल मार्केट में सोने की बड़ी छलांग, पहली बार $4185 पर पहुंचा; फेड रेट कट और US-चीन टेंशन बढ़ा रहे खरीद
Fed चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अक्टूबर के आखिर में बेंचमार्क रेट्स में और 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का संकेत दिया है।

सोने ने ग्लोबल मार्केट्स में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। हाजिर भाव 4185 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में और दो बार कटौती की संभावना इसके पीछे प्रमुख वजह हैं। दूसरे कीमती मेटल चांदी के हाजिर भाव में भी पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कीमत 53.54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकलकर नए ऑल टाइम हाई को छू गई। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अक्टूबर महीने के आखिर में बेंचमार्क रेट्स में और 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का संकेत दिया है। इसके चलते मंगलवार को अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड पर यील्ड कई हफ्तों के निचले स्तर पर आ गई। प्रमुख ब्याज दर घटने से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं, जिससे निवेशक सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की ओर रुख करते हैं।

इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद, अमेरिकी सरकार का शटडाउन, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में बढ़ते निवेश ने भी गोल्ड बाइंग को बढ़ाया है।

ट्रंप ने किया है नया ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें