सोने ने ग्लोबल मार्केट्स में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। हाजिर भाव 4185 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में और दो बार कटौती की संभावना इसके पीछे प्रमुख वजह हैं। दूसरे कीमती मेटल चांदी के हाजिर भाव में भी पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कीमत 53.54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकलकर नए ऑल टाइम हाई को छू गई। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई।