देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) अब ग्लोबल खिलाड़ी बनने की तैयारी में है। इंडिगो अब सिर्फ डोमेस्टिक एयरलाइन बनकर नहीं रहना चाहती। देश के कुल डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में इंडिगो की हिस्सेदारी 60 पर्सेंट से भी ज्यादा है। एयरलाइन के CEO पीटर एलबर्स ने इंडिगो के इंटरनेशनल एक्सपैंशन को लेकर अपना प्लान साझा किया है। उन्होंने कहा कि इंडिगो का इरादा 2030 तक ग्लोबल एयरलाइन बनना है।